BOLLYWOOD : NEPOTISM, DRUG & CONSPIRACY

Image Courtesy: Google

हिंदी फिल्म उद्योग यानी बॉलीवुड दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा फिल्म निर्माण करनेवाली इंडस्ट्री है, हॉलीवुड के बाद।  और यही नहीं रोज़गार मुहैया कराने के मामले में भी भारत में सबसे बड़े इंडस्ट्री के रूप में जाना जाता है भले ही वो प्रत्यक्ष हो या अप्रत्यक्ष।  लेकिन आजकल बॉलीवुड  के अंदर कुछ अलग मुद्दों  पर  लड़ाई  चल रही है और ये शुरू हुयी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जो एक सफल अभिनेता के तौर पे बॉलीवुड में नाम बना चुके थे। 

सुशांत सिंह की आत्महत्या ने बॉलीवुड का क्रूर चेहरा और अन्य बातें जिसकी उम्मीद एक सिनेमा प्रेमी नहीं करता वो उजागर कर  चूका है।  आज ख़बरों की सुर्ख़ियों में बॉलीवुड  का नाम एक बदनाम इंडस्ट्री के तौर पर प्रस्तुत   किया जाता है, जी हाँ ये यही बॉलीवुड है जो लोगो को हर तरह के माहौल और जिंदगी के पहलुओं को  कुछ घंटो की काल्पनिक दुनिया में पिरोता है, लोग इसे पसंद भी करते हैं और नापंसद भी पर ये करोडो लोगो की भावनाओ और विचारो को प्रभावित करता है, फिर आखिर बॉलीवुड ने ऐसी कौन सी वजहों को जन्म दिया जिससे इसका चेहरा बदनुमा हो गया।  आइये इसके 3 वजहों पर बात करते हैं -

१) Nepotism  यानी वंशवाद का दंश झेल रहे इस इंडस्ट्री में वंशवाद कोई नया विषय नहीं है, किसी कलाकार के लोकप्रिय हो जाने पर और नाम कमा लेने पर लोग उन्हें प्रेरणा के तौर पर देखते हैं और फिर वक़्त आता है जब कोई कलाकार अपने अगली पीढ़ी को एक सुविधजनक platform जो की उसकी खुद की कमाई होती है से launch  करने की, इस उम्मीद में की जो प्यार उसे मिला है वही प्यार लोग उसके बेटे या बेटी को भी देंगे और उनकी बुलंदी का सितारा चमकता रहेगा। लेकिन वो ये भूल जाते हैं की 'ये पब्लिक है सब जानती' जो की एक बॉलीवुड का गाना भी है , लोग भी उनके सपनो को  भी इसी गाने की तर्ज़ पर तौलते  है अगर उन्हें लगता है की  सिक्का चलेगा तो वो चल निकलता है और अगर सिक्का खोटा  है तो उसकी पैकेजिंग से लेके लुक और publicity  पर करोडो खर्च कर देने के बाद भी जनता पसंद नहीं करती।  शुरुआत से शुरुआत करे तो बड़े बड़े सिनेमा स्टार ने अपने बच्चो को लोगो के सामने अपने बच्चो को बॉलीवुड के जरिये परिचय करवाया है जैसे, राज कपूर ने अपने तीनो बेटे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, और  राजीव कपूर को लांच तो किया पर ऋषि कपूर के अलावे बाकी दोनों भाइयों को सफलता नहीं।  यही नहीं अपने जमाने के जुबली स्टार राजेंद्र कुमार ने भी अपने बेटे कुमार गौरव को बॉलीवुड में सफल करने की कोशिश की जो उनकी पहली 'Love Story'  से सफल होती भी नज़र आयी पर कुमार गौरव भी सफल नहीं हो पाए।  वही धर्मेंद्र ने अपने बड़े बेटे सनी देओल को फिल्म बेताब से लांच किया और उन्हें उनकी पहली फिल्म से ही जो लोकप्रियता हासिल हुयी वो अगले दो दशकों से  ज़्यादा समय तक बरकरार रही और वो सफल भी हुए वही बात उनके छोटे बेटे बॉबी देओल पे अलगू नहीं होती जिन्हे आंशिक सफलता के बाद लोगो ने  नापसंद किया और वो आजकल फिर से वापसी कर रहे हैं।  सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भला इस परम्परा से कैसे अछूते  उन्होंने भी अपने बेटे अभिषेक बच्चन को Introduce  किया लेकिन अभिषेक बच्चन आज भी सफल अभिनेताओं की गिनती में नहीं आते और लम्बे समय से बॉलीवुड में बिना काम के रह रहे हैं ।  तो सवाल अगर नेपोटिस्म पे की जाती है तो हमें ये भी सोचना होगा की जनता समझदार है और वो उसी का चुनाव  जिसमे वो काबलियत देखती है, परिवार का नाम आपको बिना ज़्यादा मेहनत किये पहली फिल्म तो दिला सकता है पर आपको सफलता और शोहरत सिर्फ आपकी मेहनत और अभिनय की क्षमता ही दिला सकती है। उदाहरण के तौर  पे हर कोई शाहरुख़ खान नहीं बन सकता जिसका कोई गॉडफादर नहीं था लेकिन अपने काबिलियत के दम पे शाहरुख़ खान ने वो हासिल किया जिसकी कल्पना हर कोई नहीं कर सकता, या फिर हर  कलाकार का बेटा ह्रितिक रोशन  या सनी देओल की तरह सफल नहीं हो सकता।  और नेपोटिस्म हर इंडस्ट्री में मौजूद है चाहे वो राजनीति हो या क्रिकेट या पारिवारिक पेशा, डॉक्टर का बीटा डॉक्टर बने  ज़्यादातर डॉक्टर अपने बच्चो को अपने पेशे से जोड़ते हैं ताकि उनकी शाख बानी रहे और ये कोई नयी बात नहीं है। 

Image Courtesy: Google

२) DRUGS पे बात हो और बॉलीवुड का नाम नहीं आये ऐसा नहीं हो सकता।  ये बॉलीवुड का वो घृणित चेहरा है जिसे हमेशा छुपा के रखा जाता है ताकि इमेज ख़राब ना हो।  हमने फिल्मो में बहुत सी ऐसी लड़ाइयां देखि हैं जहां फिल्म के हीरो ड्रग्स के खिलाफ बड़े बड़े नेक्सस और गुंडों से भीड़ जाते हैं और उनका अंत करते हैं लेकिन रियल world  में कहानी कुछ और चलती है।  सनजय दत्त हो या परवीन बॉबी, फरदीन खान हो या ममता कुलकर्णी ये वो सितारे हैं जो ड्रग्स लेते या ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुए और किसी  ने रिहैबिलिटेशन में जाके इसका उपचार लिया तो किसी को ये ड्रग्स ही निगल गया।  यही नहीं आज के समकालीन कई बड़े सितारों का नाम उस लिस्ट में शामिल है जिसकी जांच NCB टीम द्वारा की जा रही है जिसमे ये बात शामिल है की ये ड्रग्स का सेवन करते हैं, सुशांत सिंह राजपूत की मौत में कई कड़ियाँ जुड़ती चली जा रही हैं और अब ये बिलकुल साफ़ है की बॉलीवुड की रगों में ड्रग्स दौरता है, सभी इसमें शामिल नहीं हो सकते लेकिन बहुतो के नाम सामने आ सकते हैं इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता है। 

Image Courtesy: Google

३) सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक आत्महत्या थी या हत्या ? ये सवाल आज देश के कई समाचार एजेंसी का एजेंडा होता है।  और यही से जन्म होता है बॉलीवुड के अंदर पैठ बना चुके conspiracy का।  ये बात पहले भी सामने आयी हैं की कलाकारों को मिलने वाली फिल्मो से लेके उनके पार्टी में शामिल होने तक बॉलीवुड के कुछ lobby  हैं जो ये सब तय करते हैं और promote  भी करते हैं, मतलब वो खुश तो आप खुश नहीं तो आप को isolate किया जा सकता है। बॉलीवुड में पहले भी ऐसी कई मौके आये हैं जब किसी कलाकर की मौत ने संदेह को जन्म दिया है, दिव्या भारती की मौत भी उन्ही में से एक थी।  आजतक ये साफ़ नहीं हो पाया है १९ वर्ष की उम्र में सफलताओ की कई नयी उचाई छू लेने के बाद दिव्या भारती  ने सुसाइड किया या उनकी हत्या की गई। Conspiracy कई  बार गलत भी हो सकती है और कई  मौको पे सत्य भी पर ये जांच का विषय है। 

image courtesy : Google 

अगर ऊपर के तीनो वजह पर बात करे तो यही पता चलता है की हर इंडस्ट्री की तरह फिल्म इंडस्ट्री भी बुराइयों से अछूती नहीं है और जैसा की कहा जाता है की हर चमकती चीज़ सोना नहीं होती उसी तरह बॉलीवुड फिल्मो के माध्यम से जिस बुराई से लड़ता नज़र आता है असल में उसके अंदर भी बुराइयों की कालिख जमी हुयी है। 


ENGLISH VERSION

Hindi film industry i.e. Bollywood is the second largest film producing industry in the world, after Hollywood. And not only this, in terms of providing employment, it is also known as the largest industry in India, whether direct or indirect. But nowadays there is a fight on some different issues within Bollywood and it started after the death of Sushant Singh Rajput, who had made a name in Bollywood as a successful actor.
Sushant Singh's suicide has revealed the cruel face of Bollywood and other things that a cinema lover does not expect. Today, Bollywood's name is presented in the news headlines as a notorious industry, yes it is Bollywood that brings people all kinds of atmosphere and aspects of life into the fantasy world of a few hours, people also like it. Do and dislike, but it affects the feelings and thoughts of millions of people, then what are the reasons that gave birth to Bollywood which changed its face. Let's talk about 3 reasons for this -


1) In this industry which is facing the brunt of the dynasty, the dynasty is not a new subject, when an artist becomes popular and earns a name, people see him as an inspiration and then the time comes when an artist in his next-generation To launch from a convenient platform which is his own earning, in the hope that the love he has received will be given to his son or daughter and the star of his height will shine. But they forget that 'Yeh Public Hai Sab Jaanati' which is also a Bollywood song, people also weigh their dreams on the same song if they think that the coin will work and if it If the coin is lost, the public does not like it even after spending crores on the look and publicity from its packaging. Starting from the beginning, big cinema stars have introduced their children to Bollywood in front of people, like, Raj Kapoor launched his three sons Randhir Kapoor, Rishi Kapoor, and Rajiv Kapoor but Rishi Kapoor's Apart from this, the other two brothers have no success. Not only this, but Jubilee star Rajendra Kumar of his era also tried to make his son Kumar Gaurav successful in Bollywood, which was successful even with his first 'Love Story', but even Kumar Gaurav could not succeed. The same Dharmendra launched his elder son Sunny Deol from the film Beetab and the popularity he gained from his first film remained for more than the next two decades and he succeeded as well as his younger son Bobby Deol Pe Alagu People who disliked it after partial success and nowadays they are coming back again. How did Amitabh Bachchan, the legendary hero of the century, introduce his son Abhishek Bachchan, untouched by this tradition, but Abhishek Bachchan is still not in the ranks of successful actors and has been living without work in Bollywood for a long time. So if the question is done on nepotism, then we also have to think that the public is sensible and the choice of the one in which he sees his ability, the family name can give you the first film without much effort, but you will get success and fame Only the ability of hard work and acting can provide. For example, not everyone can become Shahrukh Khan who had no godfather, but on his own ability, Shahrukh Khan has achieved what no one can imagine, or every artist's son is successful like Hrithik Roshan or Sunny Deol. can not be done. And nepotism is present in every industry whether it is politics or cricket or family occupation, becoming a doctor's beta doctor, most of the doctors connect their children to their profession so that their reputation is maintained and this is not a new thing.


2) DRUGS cannot be talked about and the name of Bollywood cannot come. This is the hideous face of Bollywood that is always kept hidden so that the image is not spoiled. We have seen many such battles in films where the heroes of the film rush and end with big nexus and goons against drugs but in the real world the story goes a bit more. Be it Sanjay Dutt or Parveen Bobby, Fardeen Khan, or Mamta Kulkarni, these are the stars who took drugs or were arrested with drugs, and if someone went into rehab and took treatment, then someone swallowed these drugs. Not only this, the names of many contemporary stars of today are included in the list which is being investigated by the NCB team, which includes that they consume drugs, many links are going on in the death of Sushant Singh Rajput. And now it is very clear that drugs are in the veins of Bollywood, not everyone can be involved in it but many names can be revealed that can not be denied.


3) Was Sushant Singh Rajput's death a suicide or a murder? This question is the agenda of many news agencies of the country today. And this is born of a conspiracy that has made inroads into Bollywood. It has also come to the fore that some Bollywood lobbies decide and promote all this, from the films that the actors get till they join the party, that means you are happy or you are not happy. can go. There have been many such occasions in Bollywood before when the death of a Kalakar has raised suspicion, Divya Bharti's death was also one of them. Till date, it has not been clear that after touching many new heights of success at the age of 19, Divya Bharti was sued or murdered. Conspiracy can be wrong at times and it is a matter of investigation on many occasions.


If we talk about the above three reasons, then it shows that like every industry, the film industry is not untouched by evils, and as it is said that every shining thing is not gold, similarly the evil that Bollywood would fight through films. It seems that in reality, there has been soot of evils in him.

Comments